Bherulal Patidar Govt PG College

COLLEGE-LOGO-300x300

BHERULAL PATIDAR GOVT. P. G. COLLEGE, MHOW

[2307],NAAC Status: A Grade, Registered with UGC Under 2(f) AND under 12(B) Affiliated by Devi Ahiliya Vishwavidyalaya,Indore
Established: 1958
mp-300x300

Principal Message

Home / Principal Message
भेरूलाल पाटीदार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महू नेक द्वारा पद्धति ए ग्रेड इंदौर जिले का बहुत तहसील में स्थित एकमात्र शासकीय महाविद्यालय है,जो की सन 1958 में प्रारंभ हुआ था जिसमें वर्तमान में लगभग 5000 विद्यार्थी अध्यनरत है|

मुझे यह कहते हुए अत्यंत गर्व है कि एक ग्रेट प्राप्ति के पश्चात हमारे महाविद्यालय का आकार एवं ताकत दोनों बढ़ गई है आज हमारा महाविद्यालय युवा और गतिशील विद्यार्थियों के साथ उनके सपनों को वास्तविकता में बदलने हेतु संकल्पित है। महाविद्यालय किसी भी पाठ्यक्रम में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। महाविद्यालय में कला, वाणिज्य और विज्ञान विषयों के विभिन्न पाठ्यक्रमों के साथ-साथ, अलग-अलग विषयों में स्नातक उत्तर पाठ्यक्रम भी उपलब्ध है।

महाविद्यालय में दूरस्थ शिक्षा के अंतर्गत भोज मुक्त विश्वविद्यालय भोपाल,इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालयऔर चित्रकूट मुक्त विश्वविद्यालय के अंतर्गत भी विविध पाठ्यक्रम संचालित किए जाते हैं। संस्था का प्रमुख उद्देश्य,विद्यार्थियों को उनके जीवन में आने वाली विविध चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करना है जिससे वे श्रेष्ठ नागरिक बने और अपने जीवन व समाज में रोजगार अथवा व्यवसाय के माध्यम से संतुलन स्थापित कर सकें।

प्रत्येक अभिभावक अपने बच्चों के लिए सही संस्थान चुनने का प्रयास करते हैं एवं शिक्षक के रूप में हम अपने विद्यार्थियों के प्रति समर्पण से उन्हें आश्वास करते हैं कि महाविद्यालय का शैक्षणिक वातावरण उनकी जिज्ञासाओं का समाधान करने के लिए, उनके कौशल को बढ़ावा देने के लिए और उनकी समस्याओं को स्वतंत्र रूप से हल करने के लिए और दूसरों के साथ सहयोगपूर्ण कार्य करना, सीखने के लिए दृढ़ संकल्प है। हमारे प्राध्यापक विद्यार्थियों के नैतिक एवं भौतिक विकास हेतु विषय संदर्भित व्यापक ज्ञान देने में सक्षम है और निरंतर इस दिशा में प्रयासरत रहते हैं। किसी भी राष्ट्र का युवा उस की रीढ़ की हड्डी होता है, युवाओं की कार्यशैली और चिंतन ऊर्जा से परिपूर्ण होती है इस कथन को चरित्र चरितार्थ करने की होड़ में यह महाविद्यालय सफलता की ओर बढ़ रहा है।

महाविद्यालय में एनसीसी, एनएसएस एवं खेल जैसी सफल इकाईअनुभवी प्राध्यापकों के निर्देशन में संचालित की जा रही है।महाविद्यालय से संदर्भ में संपूर्ण जानकारियां महाविद्यालय द्वारा अधिकृत वेबसाइट पर आप देख सकते हैं। विद्यार्थियों के लिए यह संदेश है कि केवल अपने भविष्य के लिए ही नहीं बल्कि अपने क्षेत्र राज्य एवं राष्ट्र की संस्कृति के विकास के लिए ज्ञान अर्जित करें एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएं। महाविद्यालय परिवार विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता है और सभी विद्यार्थियों को सस्नेह ने आशीर्वाद प्रदान करता है।
Scroll to Top